नैनीताल : देखिए आसमान की अनदेखी आतिशबाजी
नैनीताल- अपने आतिशबाजी तो बहुत सारी देखी होगी। लेकिन अगले दो दिनों तक आपके पास एक बेहतरीन मौका है। आप इस दौरान जमीन पर होने वाली आतिशबाजी नहीं बल्कि आकाश में होने वाली आतिशबाजी का आनंद ले सकते हैं। वह भी निशुल्क।
नैनीताल के एरीज में यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण एवं शोध विज्ञान संस्थान में विशेष तौर पर इसकी व्यवस्था की गई है। यहां पर आप खगोलीय गतिविधियों को देख सकते हैं। साथ ही यहां पर आप उल्कापात के नजारे देख सकते हैं।
एरीज के वरिष्ठ खगोल वैज्ञानिक डा. वीरेंद्र यादव ने बताया कि 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आसमान में जमकर उत्कापात होता है। डॉ. यादव ने बताया कि एरीज में 13 दिसंबर की रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक उल्कापात देखने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि उल्कापात के इस नजारे को देखने के लिए https:// forms. gle/CGZT7U7HbXw2D Vwf6 लिंक पर जाकर फार्म भरकर पंजीकरण कर लें। बताया कि कोई भी व्यक्ति इस नजारे को देखने के लिए एरीज में आ सकता है।