नैनीताल: SSP ने फेंटे कोतवाली और थानों के पत्ते.. फर्त्याल फिर आए लालकुआं…


हल्द्वानी: नैनीताल जिले के पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले की पुलिस मशीनरी में बड़े बदलाव किए हैं। बुधवार देर रात अचानक से पुलिस कप्तान ने चार इंस्पेक्टर और 10 सब इंस्पेक्टर्स की जिम्मेदारी में बड़ा बदलाव किया है। लेकिन सबसे बड़ा बदलाव हुआ है लाल कुआं कोतवाली में। जहां मुकेश बोरा कांड के बाद लाइन हाजिर किए गए कोतवाल इंस्पेक्टर दिनेश फर्त्याल की वापसी हो चुकी है। यानी फर्त्याल को फिर से लालकुआं का कोतवाल बनाया गया है। फर्त्याल की जगह लाल कुआं के कोतवाल बनाए गए डीआर वर्मा को फिर से भवाली भेज दिया गया है। यानी डीआर वर्मा अब भवाली के कोतवाल होंगे।
यही नहीं पिछले दिनों हल्द्वानी कोतवाल के पद से हटाए गए उमेश कुमार मलिक की दोबारा से एक्टिव पुलिसिंग में वापसी हो चुकी है। इंस्पेक्टर हरपाल सिंह को मल्लीताल कोतवाली से हटकर शिकायत और डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। तो उनकी जगह उमेश मलिक को मल्लीताल का कोतवाल बनाया गया है। इंस्पेक्टर हरपाल के प्रति नैनीताल के स्थानीय व्यापारियों और पत्रकारों की पिछले दिनों नाराजगी देखी गई थी।
इनके अलावा तीन थानों के थानेदार भी बदले गए हैं। काठगोदाम के थाना इंचार्ज विमल कुमार मिश्रा को भीमताल थाने का नया इंचार्ज बनाया गया है। जबकि भीमताल थाने के थाना इंचार्ज जगदीप नेगी का कद घटाकर उन्हें एक चौकी का इंचार्ज बना दिया गया है।
वहीं पिछले दिनों विवादों में आए थाना खनस्यू के इंचार्ज रोहताश सिंह को उनकी जगह से हटा दिया गया है। उनकी जगह हल्द्वानी से सब इंस्पेक्टर विजयपाल सिंह को थानेदार बनाकर भेजा गया है। शरीर से दुबले-पतले लेकिन पुलिसिंग में तेज तर्रार दीपक बिष्ट के कद को भी पुलिस कप्तान ने बढ़ा दिया है। दीपक बिष्ट को चौकी इंचार्ज टीपी नगर से काठगोदाम के थानेदार की जिम्मेदारी दी गई है।
अब निम्नलिखित निरीक्षक/उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं..
- निरीक्षक डी०आर०वर्मा–प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं से प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली।
- निरीक्षक दिनेश फर्त्याल–पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं।
- 3.निरीक्षक हरपाल सिंह–प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी।
- निरीक्षक उमेश कुमार मलिक–प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी से प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल।
- उ०नि० जगदीप सिंह नेगी–थानाध्यक्ष भीमताल से प्रभारी चौकी टी०पी०नगर।
- उ०नि० विमल कुमार मिश्रा– थानाध्यक्ष काठगोदाम से थानाध्यक्ष भीमताल।
- उ०नि० दीपक बिष्ट– प्रभारी चौकी टी0पी0 नगर से थानाध्यक्ष काठगोदाम।
- उ०नि० रोहताश सिंह– थानाध्यक्ष खन्स्यू से व0उ0नि0 थाना हल्द्वानी।
- उ०नि० विजयपाल सिंह– थाना हल्द्वानी से थानाध्यक्ष खन्स्यू।
- उ०नि० दीपक सिंह बिष्ट– व0उ0नि0 थाना लालकुआं से व0उ0नि0 थाना हल्द्वानी ।
- उ०नि. प्रकाश सिंह मेहरा– व0उ0नि0 थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी खैरना।
- उ०नि० प्रताप सिंह– प्रभारी चौकी हंसपुर खत्ता से थाना काठगोदाम।
- उ०नि सुशील चंद्र जोशी– पुलिस लाईन से व0उ0नि0 थाना मल्लीताल।
- उ०नि० जगवीर सिंह– पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा।