नैनीताल स्टेशन बचाओ! रोडवेज कर्मचारियों ने रैली निकाल डीएम को सौंपा ज्ञापन
नैनीताल: उत्तराखंड रोडवेज संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रोडवेज के सभी संगठनों के पदाधिकारी और सदस्यों ने नैनीताल रोडवेज स्टेशन से डीएम कार्यालय तक रैली निकाल के डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
निगम कर्मचारियों ने जिला प्रशासन पर परिवहन निगम की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया। इस दौरान वक्ताओं का कहना था कि नैनीताल जिला प्रशासन ने सौंदर्य करण के लिए परिवहन निगम से इस शर्त पर रोडवेज स्टेशन का अधिग्रहण किया कि सौंदर्य कारण होने के बाद स्टेशन परिवहन निगम को सौंप दिया जाएगा।
लेकिन जिला प्रशासन की नियत खराब थी और उसने सौंदर्यकरण के नाम पर स्टेशन भवन को तोड़कर इस हिसाब से डिजाइन किया की। उसमें दुकान और शोरूम खोले जाए और अब कार्य पूरा होने के बाद स्टेशन को रोडवेज को नहीं सौंपा जा रहा है।
कुछ पूंजीपतियों शासन प्रशासन में बैठे अधिकारियों की नजर निगम की संपत्ति को हड़पने की है। इस संबंध में रोडवेज संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला और डीएम ने प्रतिनिधि मंडल को आस्वत किया कि परिवहन निगम के अधिकारियों के द्वारा कुछ औपचारिकताए पूर्ण होने के बाद संयुक्त मोर्चा की मांग पर पूरी ईमानदारी से विचार किया जाएगा। जनता की सुविधा के लिए पुराने बस अड्डे को परिवहन निगम को सौंप दिया जाएगा।
इस दौरान संयुक्त मोर्चा के रैली में लीला बोरा, आन सिंह जीना, प्रेम दुमका, जगदीश कांडपाल, रामप्रीत यादव, शंकर सिंह, मनोज मंडल, गौरव जोशी, मीना जोशी, जीवन सिंह, बृजेश सिंह, उमेश जोशी, दिनेश जोशी, श्याम सिंह शाही, ललित पांडे, योगेश जोशी, पीसी जोशी, सतीश लाल, राकेश और तमाम रोडवेज के कर्मचारी मौजूद रहे।