नैनीताल: अचानक झील में कूद गया युवक! हायर सेंटर रेफर..


नैनीताल- अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने अचानक नैनीताल झील में छलांग लगा दी। आनन-फानन में स्थानीय नाव चालकों और पुलिस ने युवक को बाहर निकाला। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार तल्लीताल क्षेत्र में पाषाण देवी मंदिर के पास बुधवार शाम को एक युवक ने अचानक झील में छलांग लगा दी। लोगों की सूचना मिलने पर तल्लीताल चीता कांस्टेबल अमित गहलोत और नाव चालक अजय कुमार, गुलशन और विनोद ने उसे झील से बाहर निकाला। लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था। युवक को निजी वाहन से उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया।
इधर, डॉ. रिजवान खान ने बताया कि सूखाताल निवासी 36 वर्षीय युवक के फेफडों में पानी भरने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि युवक के झील में कूदने के कारण का पता नहीं चल पाया है। उसके परिजनों से जानकारी ली जाएगी।