उत्तराखंडउत्तराखण्डहल्द्वानी

नवनियुक्त नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने संभाला पदभार, बताई यह प्राथमिकता..

हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी के नवनियुक्त नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता कर बताया कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम का मूल कार्य साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुचारु रखना, सड़कों सड़कों को गड्ढा मुक्त करना है। जिसके लिए सभी मोर्चों पर तेजी से काम किया जाएगा।

शहर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और स्मार्ट बनाना प्राथमिकता

नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने कहा कि हल्द्वानी शहर की प्रमुख चुनौतियां जैसे टेंचिंग ग्राउंड, वेंडिंग जॉन का स्थायी समाधान किया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण की समस्या से भी निपटा जाएगा।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन

उन्होंने बताया कि शहर में छोटी छोटी पॉकेट पार्किंग की संभावनाओं पर भी तेजी से काम किया जाएगा, जिससे मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक दबाव कम हो सके। नगर निगम को मिलने वाली जन समस्या शिकायतों पर भी त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया जाएगा। 

नगर आयुक्त वर्मा ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और स्मार्ट बनाना है। इसके लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय और जनसहभागिता से कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad