उत्तराखण्डबड़ी-खबर

नहीं रहे महायोगी पायलट बाबा! यहां बनेगी बाबा की समाधि

देहरादून- जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का मंगलवार को मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर से पूरे संत समाज में शोक की लहर है। 

लंबी बिमारी के बाद 86 वर्ष की उम्र में पायलट बाबा का निधन हो गया है। बाबा के निधन के बाद जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरी गिरी महाराज के निर्देश पर जूना अखाड़े की पूरे प्रदेश में स्थित सभी शाखाओं, आश्रमों और मुख्य पीठों पर शोक सभा व शांति पाठ का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली, नैनीताल, हरिद्वार, ऋषिकेश में बाबा के बड़े आश्रम है।

जूना अखाड़े ने तीन दिन का शोक घोषित किया गया है। इन तीन दिनों में पायलट बाबा की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ हवन तथा विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।

श्रीमहंत हरि गिरी महाराज ने कहा कि पायलट बाबा एक सच्चे योगी व देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। वह 1974 में विधिवत दीक्षा लेकर जूना अखाड़े में शामिल हुए और अपनी संन्यास यात्रा शुरू की। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: युवती से बीच सड़क युवक ने की छेड़छाड़! लोगों ने पकड़कर..

उन्होंने कहा पायलट बाबा जूना अखाड़े के विभिन्न पदों पर रहते हुए अखाड़े की उन्नति प्रगति विकास के लिए हमेशा कार्यरत रहे। 1998 में महामंडलेश्वर पद पर आसीन होने के बाद उन्हें 2010 में उज्जैन में प्राचीन जूना अखाड़ा शिवगिरी आश्रम नीलकंठ मंदिर में पीठाधीश्वर पद पर अभिषिक्त किया गया।

हरिद्वार में दी जाएगी भू समाधि

महंत हरि गिरी महाराज ने कहा कि पायलट बाबा की अंतिम इच्छा के अनुसार उन्हें हरिद्वार में भू समाधि दी जाएगी। बाबा के भारी संख्या में देश-विदेश में लाखों भक्त है। पायलट बाबा पंच दशनाम जूना अखाड़े से जुड़े महामंडलेश्वर थे।

जूना अखाड़े के समस्त पदाधिकारी और वरिष्ठ संत, महामंडलेश्वर उनको समाधि देने के लिए पहुंचेंगे। हरिद्वार अखाड़े में पायलट बाबा के ब्रह्मलीन होने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें -  कक्षा एक में एडमिशन की उम्र हुई निर्धारित! सभी स्कूलों को आदेश जारी..

कौन थे पायलट बाबा

जानकारी के मुताबिक पायलट बाबा का जन्म बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक राजपूत परिवार में हुआ था। इनका पुराना नाम कपिल सिंह था। बाबा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उनका भारतीय वायु सेना में चयन हुआ। बाबा यहां विंग कमांडर के पद पर थे। बाबा 1962, 1965 और 1971 की लड़ाइयों में सेवा दे चुके हैं। इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया।



What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1