उत्तराखंडउत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में दो दिन भारी बारिश की संभावना! अलर्ट पर रहेंगे अधिकारी..

हल्द्वानी- नैनीताल जिले में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है। एडीएम विवेक राय ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। साथ उन्होंने आमजन से भी सतर्क रहने की अपील की है।

मौसम विभाग ने अनुसार, संभावना जताई गई है कि नैनीताल जिले में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है। साथ ही 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। बारिश के दौरान पहाड़ के मोटर मार्गों पर मलबा आने का भय है। नदी, नालों और गधेरों में अचानक जलस्तर बढ़ सकता है। इसलिए पीडब्ल्यूडी के सभी कर्मचारी जेसीबी के साथ अलर्ट रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

सभी कर्मचारी अपने मोबाइल को ऑन रखेंगे। साथ ही जिला मुख्यालय के संपर्क में रहेंगे। किसी भी तरही सूचना तुरंत ही मुख्यालय को देंगे।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad