उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार..

अपराध मुक्त ऊधम सिंह नगर बनाने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के स्पष्ट निर्देशों का असर साफ दिख रहा है। अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही जारी है। देर रात रुद्रपुर रेज में वनकर्मियों पर हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी संगत को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में आरोपी के पर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, 6 सितंबर को पीपल पड़ाव रेंज में तस्करों के साथ वनकर्मियों की मुठभेड़ हो गई थी। फायरिंग में रेंजर रूप नारायण गौतम सहित चार वनकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने रेंजर की तहरीर पर बाजपुर के हरिपुरा हरसान निवासी संगत उर्फ संगी, गुरमीत उर्फ गेजी, केलाखेड़ा के थापानगला निवासी कुलदीप, संदीप, ग्राम मड़ैया हट्टू निवासी सर्वजीत उर्फ सब्बी सहित अज्ञात पर केस दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पहाड़ियों पर दिए विवादित बयान पर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा! मंत्री प्रेमचंद का फूंका पुतला..

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात पुलिस टीम गदरपुर क्षेत्र में बेरिया अंडर बाईपास के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच, संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन उसने तमंचे से फायर झोंक दिया और मोतियापुर-दिनेशपुर की तरफ भाग निकला।

पुलिस टीम ने पीछा किया तो संगी खेत में पेड़ के पीछे छिप गया। उसने फिर से पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान उसके बाएं पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया। उसकी पहचान संगत उर्फ संगी के रूप में हुई। सीएचसी गदरपुर में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, मामले में अब तक चार आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: दो वन दरोगाओं पर हमला! बंदूक, बाइक और मोबाइल तोड़ तस्कर फरार..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0