उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

इस दिन उत्तराखंड आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यह है कार्यक्रम…

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रही हैं। राष्ट्रपति जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचेगी। देश की प्रथम नागरिक के स्वागत की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर जोरशोर से शुरू हो चुकी हैं।मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पंतनगर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण कर ली जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रपति हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल एवम मानकों के अनुसार ही सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होनें एयरपोर्ट सहित यूनिवर्सिटी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत ने ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा! अधिकारियों को दिए निर्देश..

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मजबूत बेरिकेटिंग व पंडाल व्यवस्था कराने, विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मण्डलायुक्त ने पन्तनगर क्षेत्र में वन्य जीवों के गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने राष्ट्रपति के स्वागत हेतु रिसीविंग, लाइनअप, लंच, मंच पर बैठने वाले व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को दिये।

मण्डलायुक्त ने पन्तनगर एयरपोर्ट, राष्ट्रपति हेतु प्रस्तावित सेफ हाउस, लोज, तराई भवन, कार्यक्रम स्थल आदि का गहनता से निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस दौरान उनके साथ डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  Job Alert.. उत्तराखंड में 3791 पदों पर नौकरियों के मौके! इस दिन होगी परीक्षा..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad