उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे हैं पीएम मोदी, साथ में आएंगे ये बड़े उद्योगपति

Ad

पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड आ रहे हैं। और इस बार मौका है इन्वेस्टमेंट समिट का। देहरादून  में 8 और 9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। जिसके लिए सरकार और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे। वहीं गृहमंत्री अमित शाह अगले दिन कार्यक्रम के समापन में पहुंचेंगे।

बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया था।

जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समिट में शिरकत करने आ रहे हैं। इन्वेस्टर्स समिट को लेकर शहर की सड़कों को चमकाया जा रहा है। साथ ही खंभों पर लगे तारों के जाल को हटाया जा रहा है।

दो दिवसीय समिट का होगा आयोजन

वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 8 और 9 दिसंबर को एफआरआई में डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राज्य को लगातार मार्गदर्शन मिल रहा है। उनके वाइब्रेंट गुजरात की प्रेरणा से ही प्रदेश में डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज कॉन्क्लेव में प्राप्त सभी सुझावों पर गंभीरता से अमल किया जाए। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर सफाई व्यवस्था के हिसाब से शहर को चार जोन में बांटा है।

यह भी पढ़ें -  सावधान.. हल्द्वानी में ब्रांडेड स्टीकर लगाकर बिक रही एक्सपायरी केमिकल आइस्क्रीम! प्रशासन ने…

उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी को भी निर्देश दिये गये हैं, कि औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ समय-समय पर बैठक की जाए और उनकी समस्याओं का उचित समाधान भी निकाला जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग स्थापित करने वाले लोगों के साथ राज्य सरकार सहयोगी के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने कॉन्क्लेव में आये सभी लोगों को इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में कार्य करने की अनेक संभावनाएं हैं, सबको संभावनाओं का सदुपयोग करना है।

इन उधोगपतियों के आने की है संभावना

सम्मेलन के पहले दिन विभिन्न सत्रों में उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, संजीव पुरी, सज्जन जिंदल के साथ ही बाबा रामदेव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। निवेशक सम्मेलन में स्पेन, स्लोवेनिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, आस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब व चेक गणराज्य के राजदूतों के शामिल होने की भी संभावना है।

यह है पीएम मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: रोडवेज बस और स्कूटी की जोरदार टक्कर! युवती की मौत, एक घायल…

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे आयोजन स्थल फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट पहुंचेंगे। यहां उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 1000 लोग मानव श्रृंखला बनाएंगे। कार्यक्रम में सशक्त उत्तराखंड पुस्तक का विमोचन और हाउस आफ हिमालयाज ब्रांड लांच किया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

देश-विदेश से आने वाले निवेशों को लुभाने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उघोगपतियों को उत्तराखंड में क्यों निवेश करना चाहिए। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश और विदेश में कई रोड शो किए थे। वहीं कई कार्यक्रमों का आयोजन कर निवेशकों से मुलाकात भी थी। जिसमें करीब ढाई लाख करोड़ के एमओयू साइन भी हुए है। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह निवेशकों को संबोधित भी करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0