

नई दिल्ली- मंगलवार देर रात कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित उन आतंकवादी ढांचों पर सटीक हमले किए, जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जाती रही है और उन्हें अंजाम दिया जाता रहा है।
कुल मिलाकर आतंकियों के नौ (9) ठिकानों को लक्ष्य बनाया गया है।
हमारी कार्रवाई सटीक, मापक और ग़ैर-उत्तेजक रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और क्रियान्वयन की विधि में अत्यधिक संयम का परिचय दिया है।
यह कदम पाहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। भारत ने यह वचन दिया था कि इस हमले के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा — और हम उसी वचन को निभा रहे हैं। “ऑपरेशन सिंदूर” पर विस्तृत जानकारी बुधवार को बाद में दी जाएगी।