पंचायत चुनाव: नैनीताल जिले में बीजेपी ने समर्थित उम्मीदवारों लिस्ट की जारी.. देखिए लिस्ट..

हल्द्वानी- बीजेपी ने जिला पंचायत सीटों पर प्रत्याशी घोषित किर दिए हैं। नैनीताल जिले की 32 सीटों में से 27 में नाम तय किए हैं, लेकिन पांच सीटों को स्वतंत्र छोड़ दिया गया है। इनमें युवा और अधिकांश नए चेहरे को शामिल किया जा गया हैं।
जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट की ओर से बुधवार की रात जारी सूची में ओखलकांडा मल्ला से हेमचंद्र सुयाल, ढोलीगांव से बहादुर सिंह नगदली, दीनीतल्ली से जीवन बर्गली, सरना से रेखा देवी, गहना से ज्योति आर्य, वड़िमा से गीता सुयाल, चौखुटा से गौरव बिष्ट, सिमलखों से आनंद सिंह जलाल, सवाल्दे पश्चिमी से दीप चंद्र, मालधनचौड़ी से अनीता आर्य, तलिया से खुशहाल सिंह बिष्ट, गुलजारपुरबंकी से आरती टम्टा, चोरगलिया आमखेड़ा से अनिता बेलवाल, देवलचौड़ बंदोबस्ती से दीपा दर्मवाल,
रामणीआन सिंह से बेला तोलिया, जंगलियागांव से अनिल चनौतिया, मेहरागांव से अंबादत्त आर्य, ज्योलिकोट से आशा गिरी, अमृतपुर से भावना रजवार, भवालीगांव से रोहित आर्या को जिला पंचायत का प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं, पार्टी ने ककोड़, बड़ौन, सूपी, चापड़ व जग्गीबंगर जिला पंचायत क्षेत्रों को स्वतंत्र छोड़ दिया है।
यह देखिए लिस्ट..


