उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

उत्तराखंड: मई में होंगे पंचायत चुनाव!

Ad

देहरादून- राज्य में पंचायत चुनाव मई में हो सकते हैं। इसके लिए इसी महीने में विभाग की ओर से जल्द एक बैठक होनी है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार अप्रैल के महीने में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो सकती है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार राज्य में हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी अन्य जिलों में 8 से 10 मई के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो सकते हैं।

बता दें कि राज्य में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार की ओर से निवर्तमान ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत अध्यक्षों को उनका प्रशासक नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल, देहरादून के विकास कार्यों के लिए ₹164.67 करोड़ मंजूर..

विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रशासक के रूप में नियुक्त जिला पंचायत के अध्यक्षों का कार्यकाल एक जून को और ग्राम प्रधानों का 10 जून को समाप्त हो रहा है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के लिए 17 से 20 अप्रैल के बीच अधिसूचना जारी हो सकती है। जबकि इसके बाद 8 से 10 मई के बीच चुनाव कराए जा सकते हैं। विभाग की ओर से इस संबंध में जल्द ही एक बैठक होनी है। बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि इस बीच पंचायतों में आरक्षण भी तय होना है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: होटल में सट्टा खेलते शैलेंद्र, विजय, जितेंद्र, सुमित गिरफ्तार…मोबाइल और कैश भी…
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0