उत्तराखंड: रात में प्रेमिका से मिलने जा रहे युवक को चोर समझकर लोगों ने दबोचा! फिर किया…

जिला ऊधम सिंह नगर के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने उसके घर जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कम मच गया।

वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से छुड़वाकर युवक को अपने साथ पुलिस चौकी ले गई, जहां पूछताछ के बाद उसे कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया।
पुलिस चौकी बरहैनी क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर रात एक युवक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद युवक ने ग्रामीणों को बताया कि वह चोर नहीं है और उसने अपना पहचान पत्र आदि दिखाने के साथ ही जानकारी दी कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने गांव आया था।
वहीं युवक की पहचान पुष्टि होने के बावजूद ग्रामीणों ने सूचना देकर पुलिस बुला दी। जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस उसे अपने साथ पुलिस चौकी ले गई, जहां उसे पूछताछ करने के बाद कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया है।
इधर, कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया था। फिलहाल उसे कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
