देशबड़ी-खबरराजनीति

PM नरेंद्र मोदी तीसरी बार कल 9 जून को लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, यह है पूरा कार्यक्रम!

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ रविवार 9 जून को ग्रहण करेंगे। पीएम मोदी राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में शाम 7:15 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नरेंद्र मोदी को इस दौरान पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA ने 293 सीट पर जीत दर्ज की है। जिसमें बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है।

बता दें कि राष्ट्रपति भवन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 9 जून को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन

दिल्ली रहेगी नो फ्लाइट जोन घोषित

पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरी दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा यह आदेश जारी कर दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के चलते दिल्ली में किसी भी तरह का ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, पैराजंपर और रिमोट ऑपरेटेड उपकरण के उड़ान पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि नई दिल्ली एरिया पहले से ही नो फ्लाइंग जोन घोषित है। बता दें कि दिल्ली में 2 दिन के लिए ड्रोन, पैराग्लाइडर्स या ऐसी कोई भी चीज उड़ाने पर रोक लगाई गई है। 

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad