हल्द्वानी: प्रेमजाल में फंसा कर 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म! आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे..

हल्द्वानी- 13 साल की नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा कर यौन शोषण करने वाला आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यहां हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बनाने का आरोपी युवक पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ पॉक्सो का मुकदमा दर्ज है।
थाने पहुंचकर पीड़िता की मां ने बीते दिन पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि हल्द्वानी में एक फास्ट फूड का ठेला लगाने वाला उनकी 13 साल की नाबालिग बेटी को कुछ महीने बहला-फुसलाकर प्रेमजाल में फंसा कर ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बीते दिन बेटी ने पेट दर्द की बात कही तो जांच में उसके छह माह की गर्भवती होने का मामला सामने आया।
जिसके बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी 25 वर्षीय राहुल निवासी अल्मोड़ा के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को तमाम जगहों पर दबिश दी। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि आरोपी को सोमवार को हल्द्वानी के खुशालपुर में उसकी रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है।
