उत्तराखंड: पूर्व ग्राम प्रधान और उसके साथियों पर हत्या का मामला दर्ज! जांच में जुटी पुलिस..

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पूर्व ग्राम प्रधान और उसके साथियों के विरुद्ध पुलिस ने हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर सबूत भी जुटाए है।
यहां बागेश्वर जिले के गरुड क्षेत्र के द्योनाई गांव में हुई अधेड़ की मौत मामले में बैजनाथ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, द्योनाई निवासी 53 वर्षीय भूपाल सेन पुत्र अमर सेन की एक दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शव घर से दो किमी दूर जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए मंगलवार को थाने आकर शीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। बुधवार को भूपाल सेन के भाई रमेश चंद्र सेन ने बैजनाथ थाने में तहरीर दी। तहरीर में कहा कि उसके भाई भूपाल सेन की द्योनाई के पूर्व ग्राम प्रधान कृष्णा व उसके साथियों ने मिलकर हत्या की है।
इधर, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर पूर्व ग्राम प्रधान कृष्णा पांडे व उसके साथियों के विरुद्ध हत्या व साक्ष्य छिपाने की धारा के तहत प्राथमिकी कर जांच की जा रही है। बुधवार को थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया तथा जंगल में जाकर साक्ष्य तलाशे। अब तक चार लोगों से पूछताछ की गई है।
