उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: तीनपानी क्षेत्र में युवक की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी! जांच में जुटी पुलिस..

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के तीनपानी इलाके में ओपन यूनिवर्सिटी के पास जंगल में युवक का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

शुक्रवार को ओपन यूनिवर्सिटी के पास जंगल में एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद टीपी नगर चौकी और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नशे धुत घर पहुंचा बेटा! पिता ने टोंका तो कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या..

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शव की हालत अत्यंत खराब है और प्रथम दृष्टया यह 10 से 12 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आस-पास के थाना क्षेत्रों के गुमशुदगी रजिस्टर खंगाल रही है ताकि शव की शिनाख्त की जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नशे धुत घर पहुंचा बेटा! पिता ने टोंका तो कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad