उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

स्पा सेंटरों में पुलिस का छापा! रेड में मिली आपत्तिजनक सामग्री, तीन युवतियों का रेस्क्यू..

काशीपुर: उत्तराखंड में स्पा सेंटरों में अनियमित्ताएं लगातार सामने आ रही हैं। इसके खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इस क्रम में पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने काशीपुर के प्रिया मॉल स्थित कूल स्पा सेंटर पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दूसरे प्रदेश की तीन युवतियों को रेस्क्यू किया। प्रशासन ने अनियमितताओं के चलते इस स्पा सेंटर को सील कर दिया है।

जिला एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि शहर के कई स्पा और कैफे सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। एसएसआई अनिल जोशी और पुलिस फोर्स के साथ टीम ने छापेमारी के दौरान कूल स्पा सेंटर में ग्राहक प्रवेश रजिस्टर, पुलिस सत्यापन, ग्राहक आईडी रिकॉर्ड, लाइसेंस और थैरेपिस्ट के प्रमाणपत्र नहीं पाए। इसके अलावा सेंटर के अंदर से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं। तीन युवतियों को सुरक्षित निकालकर उनका सत्यापन कर रेस्क्यू किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: डीएम रयाल ने दीपावली के बाद तत्काल पटाखों का कूड़ा एवं गंदगी की सफाई के दिए निर्देश! नगर आयुक्त से मांगे फोटो..

स्पा सेंटर का संचालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मजिस्ट्रेट को दी गई, जिन्होंने कानूनगो अरुण कुमार को मौके पर भेजकर स्पा सेंटर को सील करने के निर्देश दिए। प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि स्पा सेंटर के मालिक एवं संचालक के खिलाफ थाना काशीपुर में कानूनी कार्रवाई जारी है। टीम की इस कार्रवाई के बाद कई अन्य स्पा सेंटर संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गए हैं। पुलिस अभियान लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad