हल्द्वानी: चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट! दो युवकों को पुलिस ने सिखाया सबक..

हल्द्वानी- सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग फ़ोटो, वीडियो वायरल हुए, जिसमें पुलिस ने 2 युवकों द्वारा जान जोखिम में डाल कर ज्योलिकोट रोड में चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते दिखाई दे रहे थे। यह वीडियो आम जनता में गलत संदेश फैलाने वाला एवं कानून की अवहेलना करता हुआ प्रतीत हुआ।
जिसके बाद एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा और चौकी प्रभारी ज्योलिकोट श्याम सिंह बोरा ने दोनों युवकों का पता लगा कर उमर अब्दुल्ला पुत्र मुनब्बर निवासी मुरादाबाद और निखिल कुमार पुत्र महेंद्र कुमार निवासी गेठिया के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।
पुलिस द्वारा दोनों युवकों की काउंसलिंग करते हुए उसे भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी गई। युवकों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी।
नैनीताल पुलिस की अपील.. “सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं। नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।”
वहीं पुलिस द्वारा गुरुवार को वाहन चैकिंग के दौरान 296 वाहन चालकों के विरुद्ध नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्यवाही करते हुए 8 वाहन सीज किए और 11 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए 97,000 रुपये जुर्माना जमा करवाया गया।
