4th सिटीजन साइंटिस्ट सिंपोजियम कोलंबो में प्रशांत कुमार देंगे प्रेजेंटेशन
यंग जूलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ श्रीलंका द्वारा आयोजित फोर्थ सिटीजन साइंटिस्ट सिंपोजियम 2025 में इस बार हल्द्वानी के प्रशांत कुमार का इंडियन गोल्डन जैकाल पर शोध पत्र का चयन प्रस्तुतीकरण के लिए हुआ। यह सिंपोजियम श्रीलंका के कोलंबो शहर में 25 जनवरी को आयोजित होगा।
बीते अक्टूबर माह में हल्द्वानी के नवारखेड़ा गौलापार में एक सियार(गोल्डन जैकाल) द्वारा कई व्यक्तियों को घायल कर दिया गया था। सियार के इस असामान्य व्यवहार परिवर्तन के कारणों का पता लगाने हेतु प्रशांत कुमार ने इस विषय पर शोध करने एवं विसरा सैंपल से प्राप्त फाइंडिंग्स के आधार पर रिसर्च पेपर श्रीलंका भेजा था जिसका चयन 2025 की 4th सिटीजन साइंटिस्ट सिम्पोजियम श्रीलंका में प्रेंजेंटेशन के लिए हुआ है। प्रशांत कुमार, पिछले छह वर्षों से तराई आर्क लैंडस्कैप क्षेत्रों में वन्य प्राणियों पर रिसर्च एवं मॉनिटरिंग कार्य कर रहे है एवं वर्तमान में पश्चिमी वृत्त उत्तराखंड, वन विभाग हल्द्वानी में वरिष्ठ परियोजना सहयोगी (वन्यजीव) के रूप में कार्यरत हैं।