उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय नैनीताल दौरा! जिलाधिकारी रयाल ने की महत्वपूर्ण बैठक

नैनीताल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय नैनीताल भ्रमण को सुव्यवस्थित ढंग से सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय नैनीताल भ्रमण व प्रवास के दौरान सुव्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसी के बीच समन्वय को लेकर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जिला सभागार कक्ष नैनीताल में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में डीएम ने बताया कि आगामी 3 व 4 नवंबर को राष्ट्रपति का दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। बैठक में राष्ट्रपति के जनपद भ्रमण को सुव्यवस्थित ढंग से सफल बनाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए और सभी को निर्देशित किया गया कि दायित्व का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर से मिले एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, कानून व्यवस्था पर की विस्तृत चर्चा

अधिकारियों को पूर्व से ही व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने जल संस्थान को पानी की उच्च व्यवस्था करने, विद्युत विभाग को कार्यक्रम स्थल पर अबाध विद्युत व्यवस्था आदि, नगर पालिका को साफ-सफाई, नगर में लाइटिंग आदि के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय राष्ट्रपति के भ्रमण के लिए तय रूट प्लान पर सड़क किनारे समस्या उत्पन्न करने वाली अनावश्यक सामग्रियां न पड़ी हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस चिकित्सा दल, कार्डियोलॉजिस्ट, फिजिशियन आदि चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं को पूर्व से ही सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खान-पान की जिम्मेदारी दी। भारत दूरसंचार विभाग को कनेक्टिविटी की जिम्मेदारी सौंपी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: प्राइवेट बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत! बस चालक फरार

इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेंद्र सिंह नेगी, समस्त उपजिलाधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, एसपी सिटी नैनीताल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad