उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबर

हल्द्वानी: गरीब बच्चों के एडमिशन से कतरा रहे हैं प्राइवेट स्कूल!

Ad

हल्द्वानी- नैनीताल जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत गरीब छात्र-छात्राओं को एडमिशन देने में नैनीताल जिले के प्राइवेट स्कूल कतरा रहे हैं। अब तक RTE पोर्टल पर 472 स्कूलों में से 268 ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे छात्रों के एडमिशन पर असर पड़ सकता है।

जिले में RTE के तहत पांच मार्च से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होनी है। यह 25 मार्च तक चलेगी। RTE पोर्टल (www.rteonline.uk.gov.i n) पर प्राइवेट स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराना है। रजिस्ट्रेशन के लिए 13 से 25 फरवरी का समय तय किया गया है। कम रजिस्ट्रेशन से शिक्षा विभाग के अफसर भी चिंतित हैं।

बता दें कि बीते साल जिले में RTE के तहत 9732 छात्रों ने एडमिशन लिया था। विभाग के अफसरों के मुताबिक पोर्टल पर स्कूलों को न्यूनतम कक्षा में कितनी सीट हैं, स्कूल किस वार्ड में है, शुल्क की पूरी जानकारी आदि पोर्टल पर अपडेट करनी है। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत का कहना है कि जल्द ही सभी स्कूल रजिस्ट्रेशन करा लेंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: युवक के डर से 15 साल की लड़की घर छोड़ने को मजबूर! जानें पूरा मामला..

इधर, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक नैनीताल पुष्कर लाल टम्टा ने कहा कि आरटीई पोर्टल पर अब तक बेहद कम स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसका असर एडमिशन प्रक्रिया पर पड़ सकता है। इसलिए सभी स्कूल संचालकों को रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया जा रहा है।

25 फीसदी छात्रों को RTE से मिलेगा एडमिशन

RTE के तहत स्कूल की सबसे निचली कक्षा की कुल छात्र संख्या के 25 फीसदी छात्रों को RTE के तहत एडमिशन दिया जाता है। आवेदक जिस वार्ड में रहते हैं, उस क्षेत्र के स्कूल के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। प्राथमिक शिक्षा के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 31 मार्च 2025 को तीन साल पूरी होनी चाहिए। जो स्कूल कक्षा एक से संचालित हों, उसमें न्यूनतम आयु 6 साल पूरी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पुलिसकर्मी का शव मिलने से सनसनी!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0