उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: यौन उत्पीड़न मामले में प्रोफेसर बर्खास्त!

देवभूमि उत्तराखंड के रुड़की से एक गुरू शिष्या के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से पीएचडी कर रही एक छात्रा की यौन उत्पीड़न की शिकायत पर जांच के बाद बोर्ड ऑफ गवर्नेस ने आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त कर दिया है।

जानकारी के अनुसार आईआईटी रुड़की की वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सोनिया श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। सोनिया ने बताया कि प्रबंधन अध्ययन विभाग के 60 वर्षीय वरिष्ठ प्रोफेसर जिल्लुर रहमान को बर्खास्त कर दिया गया है। वह मार्केटिंग मैनेजमेंट पढ़ाते थे। पीएचडी कर रही एक छात्रा ने बीती जनवरी माह में अधिकारियों के समक्ष प्रोफेसर जिल्लुर रहमान पर यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद उनके बर्खास्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0