रक्षाबंधन स्पेशल : व्यापारियों ने मांगे BJP के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी से उत्तराखंड के लिए तीन स्पेशल तोहफ़े…


गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार से देश के कई हिस्सों के लिए ट्रेनें चलाने की मांग लंबे समय से उठ रही है। विशेषतौर पर राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए ट्रेन चलाने की मांग सबसे पुरानी है। लेकिन यह मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इस रक्षाबंधन और 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। कोटद्वार जिला उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से रक्षाबंधन के दिन मुलाकात की है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला के नेतृत्व में कोटद्वार जिला उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके आवास पर मिले और रक्षाबंधन के दिन मिलकर उत्तराखंड से तीन ट्रेन चलाने का आग्रह किया।
यह तीन ट्रेन चलाने का किया आग्रह
इस दौरान प्रतिनिधियों ने कोटद्वार से जयपुर, कोटद्वार से जम्मू और कोटद्वार से कोलकाता के लिए ट्रेनें चलाने की मांग की। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के सामने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने तर्क दिया कि इन जगहों से ट्रेन कनेक्टिविटी बढ़ने के बाद व्यापार के साथ ही पर्यटन में भी भारी बढ़ोतरी होगी। क्योंकि जयपुर एक ऐसे पर्यटन का हब है यहां देश-विदेश के पर्यटक जबरदस्त संख्या में आते हैं। साथ ही कोलकाता से भी बड़ी संख्या में बंगाली पर्यटक पहाड़ों का रुख करते हैं। ऐसे में इस कनेक्टिविटी के बढ़ने से गढ़वाल और कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में बंगाली और विदेशी पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे। लेकिन इस सब मांगों के बीच व्यापार संघ ने अनिल बलूनी से विशेष तौर पर जोर देकर सबसे पहले जयपुर-कोटद्वार के बीच ट्रेन चलवाने की मांग की।
यह देखिए वीडियो…
बलूनी ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिया है कि इस सिलसिले में जल्द ही वह रेल मंत्री से मुलाकात करेंगे। और जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता अनिल बलूनी से मुलाकात करने वालों में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन केंथोला, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री सेवक राम मनुज, जिला सचिव लाजपत राय भाटिया, एडवोकेट अमिताभ अग्रवाल, गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसांई, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री हार्दिक सिंह मौजूद रहे।