उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी
हल्द्वानी: इंडियन गैस की गाड़ी में अवैध गैस रिफिलिंग पकड़ी! रिफिलिंग मशीन बरामद..


हल्द्वानी- इंडियन गैस की गाड़ी में अवैध गैस रिफिलिंग का पर्दाफाश हुआ है। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई सख्त कार्रवाई की है। सोमवार को इंडियन गैस की गाड़ी में अवैध रिफिलिंग की शिकायत मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई मौके पर पहुंचे और पूर्ति विभाग तथा बाट-माप विभाग की टीम के साथ जांच की।
इस दौरान मौके से 25 इंडियन गैस के सिलेंडर और एक एचपी गैस सिलेंडर बरामद किया गया। साथ ही अवैध गैस रिफिलिंग में इस्तेमाल की जा रही मशीन भी जब्त की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने तुरंत मशीन और सिलेंडर से भरी गाड़ी को सीज करने के निर्देश दिए।
जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
What’s your Reaction?
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1
1