रुद्रपुर: सावधान! कलंदर गैंग की है आप पर काली नज़र…


रुद्रपुर- अगर आप आप मार्केट जा रहे हैं या फिर घर पर अकेले हैं तो सावधान रहें। क्योंकि कलंदर गैंग की काली निगाह आप पर है। हो सकता है कि राह चलते ही यह कलंदर गैंग आपको अपनी काली नजर का शिकार बना ले। ऐसे में सावधानी ही सुरक्षा है। गैंग के निशाने पर महिला और पुरुष कोई भी हो सकते हैं। आप इनकी बातों में उलझे नहीं कि अपना सब कुछ गंवा बैठेंगे।
दरअसल दिल्ली के शातिर ठगों का एक गैंग है जिसका नाम है कलंदर। कलंदर गैंग के सदस्य देश के अलग-अलग राज्यों में सक्रिय हैं। कुमाऊं के इलाके में भी यह कई सारी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यह एक कर के जरिए इलाके में पहुंचते हैं और फिर किसी ऐसे शख्स की तलाश में जुड़ जाते हैं जो इनका शिकार बन जाए यानी जो इनकी बातों में आ जाए।
ऐसा ही हुआ रुद्रपुर की रहने वाली राजेश्वरी देवी के साथ। जो 22 जुलाई को अपने किसी काम से रुद्रपुर शहर में निकली थी। लेकिन तभी इन्हें तीन-चार लोगों ने अपनी बातचीत में उलझा दिया। और इसी दौरान उनके कान नाक और गले पर लगे हुए सोने के जेवरात उतरवा लिए। राजेश्वरी देवी को इस घटना का तब पता लगा जब ठग यह सब लेकर फरार हो चले थे। पुलिस ने आप इन ठगों में से एक ठग को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में पता चला है कि यह सब ठग दिल्ली के रहने वाले हैं। और उनके खिलाफ दिल्ली के कई थानों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। ऊधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के मुताबिक पुलिस अन्य फरार शातिर ठगों की तलाश कर रही है।