उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

रुद्रपुर: छेड़खानी वाला बीजेपी पार्षद पार्टी से बाहर!

ऊधमसिंह नगर में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में बीजेपी से पार्षद को पार्टी ने पल्ला झाड़ते हुए छह साल के लिए बाहर कर दिया है। बीजेपी के ऊधमसिंह नगर जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने सरदार पटेल मण्डल, रुद्रपुर के अंतर्गत, वार्ड नंबर-8, विवेक नगर से पार्षद, शिवकुमार गंगवार को तत्काल प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया है।

बताते चलें कि रुद्रपुर महिला ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के एक पार्षद पर अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले केस दर्ज कर लिया है। मूल बेरीनाग से पिथौरागढ़ हाल ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 मार्च की शाम को वह अपनी साथी किराएदार युवती के साथ एक होली मिलन समारोह में गई थी।

जब वह घर वापस आने लगी तो वहां एक पार्षद भी पहुंच गया। आरोप है कि इस दौरान पार्षद ने उससे अश्लील हरकत की और छेड़छाड़ कर अभद्रता की। विरोध करने पर पार्षद और उसकी पत्नी ने उससे गाली-गलौज कर मोबाइल और 5 हजार की नकदी छीन ली। इसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने मकान मालिक को दी। इस पर मकान मालिक पार्षद को समझाने के लिए आए तो उसने उनसे ही मारपीट कर दी। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पीड़िता ने थाने तहरीर दी है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad