रुद्रपुर: पीएम मोदी आज करेंगें विजय शंखनाद रैली को संबोधित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


रुद्रपुर- पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को रुद्रपुर के मोदी मैदान में “विजय शंखनाद रैली” को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर रुद्रपुर और किच्छा को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही एंटी ड्रोन यूनिट की निगहबानी भी रहेगी।
पीएम मोदी की रैली को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकाॅप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा। सूत्रों के अनुसार यहां से पीएम मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच कार से दोपहर करीब 12 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे। पीएम करीब 45 मिनट तक मंच पर रहेंगे। पीएम के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट और अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ सीट के प्रत्याशी अजय टम्टा मौजूद रहेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए पुलिस ने दो अप्रैल की सुबह पांच बजे से अग्रिम आदेशों तक जिले में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। रुद्रपुर शहर में सभी मालवाहक वाहन (छोटे और बड़े मालवाहक) पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। रैली को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। उन्होंने बताया कि पांच एसपी, 12 एडिशनल एसपी, 18 सीओ और पांच कंपनी पीएसी तैनात की गई है। क्यूआरटी, एटीएस सहित अन्य टीमें भी तैनात की गई है। रैली में भारी भीड़ पहुंचने को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। किच्छा और रुद्रपुर को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है।