बनभूलपुरा कांड के बाद हल्द्वानी से रहस्यमय तरीके से गायब हुए शनि बाबा!
हल्द्वानी- आपने अपने घरों के आस-पास और बाजार में घूमते हुए अक्सर काले कपड़े पहने अनेकों बाबानुमा लोगों को देखा होगा। विशेष तौर पर शनिवार को इन विचित्र बाबाओं की संख्या बढ़ जाती है। माथे पर काला टीका, गले में डरावनी माला और बदन पर काले कपड़े, हाथ में तेल वाली बाल्टी लिए ये सो-कॉल्ड बाबा जब शनिदेव की दुहाई देते हुए आप से भिक्षा या दान मांगता है तो आप भी शनि दशा से बचने के लिए बिना देर किए कुछ सिक्के बाल्टी में डाल देते हैं। आप श्रद्धा भाव से तथाकथित बाबा के हाथ में मौजूद बाल्टी में कुछ सिक्के और तेल दान करते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि ये बाबा आते कहां से हैं? और कहां जाते हैं?
उत्तराखंड के दूसरे सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में पिछले तेरह दिन हैरान करने वाले रहे हैं। क्योंकि यहां सड़कों पर घूमने वाले ये शनिबाबा अचानक से गायब हो गए हैं।
8 फरवरी यानी गुरुवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी जमीन पर बने एक अवैध नमाज़ स्थल और मदरसे को गिराने के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस, पत्रकार और नगर निगम की टीम पर हमला किया। इसके बाद अगला दिन शुक्रवार का था और इस दिन पूरे शहर में कर्फ्यू था। और अगला दिन शनिवार का था। लेकिन इस दिन कोई भी शनि बाबा सड़कों पर नहीं दिखाई दिए।
लेकिन हालात सामान्य होने के बाद फिर दूसरा शनिवार आया 17 फरवरी को। इस दिन केवल बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू था। जबकि शहर का अन्य हिस्सा पूरी तरह से खुला था। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस दिन भी हल्द्वानी शहर के आसपास कोई इस तरीके का तथाकथित बाबा नहीं दिखाई दिया। जो शनिदेव के नाम पर दान मांग रहा हो। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या यह काले कपड़ों वाले भेषधारी बाबा बनभूलपुरा इलाके में रहते हैं। जो शनिवार को शनि बाबा वाला छद्म रूप धरकर दान मांगने निकलते हैं। पुलिस के लिए भी ये सवाल रहस्य बना हुआ है। पुलिस भी अब इन बाबाओं का रिकॉर्ड तलाश रही है। इन बाबाओं का रहस्यमय तरीके से गायब होना किसी के गले नहीं उतर रहा।
सवाल यह है कि अचानक बनभूलपुरा हिंसा के बाद से यह काले कपड़े पहने बाबा गायब क्यों हो गए। जो बाबा हर शनिवार की सुबह लोगों से दान में तेल, खिचड़ी और दक्षिणा मागंते दिखाई देते थे। वह अब बनभूलपुरा में कर्फ्यू के बाद से नज़र क्यों नहीं आए है? आखिर कहां गए ये बाबा?
वहीं पुलिस अब वेरिफिकेशन ड्राइव चलाने का दावा कर रही है। साथ ही आम लोगों से अपील भी कर रही है कि अगर कहीं भी कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। साथ ही किराएदारों का भी सत्यापन करें।