हाईवे किनारे बोरे में महिला का शव मिलने से सनसनी! जांच में जुटी पुलिस


बोरे में बंधा महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना जिला ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा की है। यहां हल्द्वानी नेशनल हाईवे के किनारे झाड़ियों में बोरे में बंधा महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर हल्द्वानी हाईवे पर रेलवे पुल के नीचे बेनी नदी के किनारे एक युवक ने बोरे से बदबू आने पर उसमें किसी का शव होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर आनन-फानन में बेनी नदी किनारे पुलिस फोर्स पहुंच गई। एसपी सिटी, एसपी क्राइम, एएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
बता दें कि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने झाड़ियों से बरामद रस्सी से बंधा बैग जब खोला तो उसमें एक महिला का शव मिला। जिसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है। जांच के लिए डाग स्क्वाड की टीम और फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस द्वारा आसपास पूछताछ में पता चला कि जिस स्थान पर महिला का शव मिला वहां पर मंगलवार को ऐसा कुछ नहीं था। मंगलवार को वहां एक गांव का युवक मछली पकड़े के लिए गया था। उस दौरान वहां पर न तो बदबू थी और न ही कोई बोरा दिखाई दिया। माना जा रहा है कि मंगलवार रात ही शव रखकर बोरे को वहां पर फेंका गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बोरा नदी में बह कर वहां पहुंचा या फिर उसे पुल से नीचे फेंका गया है।