हल्द्वानी: प्राइवेट बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत! बस चालक फरार

हल्द्वानी: मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र में नैनीताल रोड पर ओके होटल के पास सुबह करीब 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यहां स्कूटी सवार एक युवक को प्राइवेट बस ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बस चालक फरार बताया जा रहा है।
जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मंगल पड़ाव चौकी पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी जांचे जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक उत्तर उजाला बनभूलपुरा निवासी वजीर अहमद (35 वर्ष) पुत्र मोहम्मद नबी यहां पत्नी व बेटे के साथ रहते थे। वजीर की मंगलपड़ाव में मोटर वाइंडिंग की दुकान है।
जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर ओके होटल के पास सुबह तड़के 7:30 बजे मृतक वजीर अहमद (35) पुत्र मो. नवी निवासी उत्तर उजाला बनभूलपुरा अपने बेटे को स्कूल छोड़कर अपनी स्कूटी संख्या UK 04 E 4961 पर सवार होकर ओके होटल से नीचे की घर की ओर वापस जा रहे थे।
इस दौरान टक्कर लगने से स्कूटी सवार युवक अनियंत्रित होकर बस के टायर की चपेट में आ गया। बस का टायर युवक के सिर पर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मंगल पड़ाव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
इधर, मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी गौरव जोशी ने बताया कि बस चालक का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल के पास कई सीसीटीवी लगे हैं। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
 





