उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: अपहरण का सनसनीखेज खुलासा! 50 लाख की फिरौती.. तीन गिरफ्तार…

Ad

हल्द्वानी- बीती 7 मई मुखानी थाना क्षेत्र में हुई सनसनी खेज अपहरण की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। मुखानी थाना क्षेत्र तल्ली बमौरी गली न.1 निवासी युवक तुषार लोहनी का अपरहण कर फरीदाबाद ले जाना व उसके साथ मार पीट करने व गाली गलौज करने की तहरीर मिली थी।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए और लोकेशन के आधार पर बांदा शहर मे जाकर आरोपी कपिल व आलोक तिवारी के पते तस्दीक कर घटना में शामिल मुन्ना कुरैशी निवासी तावडू हरियाणा, दयाशंकर तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप तिवारी निवासी महखोर कोतवाली देहात जनपद बांदा और अंकुश कुमार पुत्र आछे लाल निवासी कृपालपुर व विनय प्रताप पुत्र विशाल निवासी कृपालपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा का नाम प्रकाश मे लाते हुये अभियोग मे धारा 140(2)/190/61(2) बी.एन. एस की वृद्धि करते हुये पीड़ित तुषार लोहनी को अत्तरा शहर बांदा से 11 मई को बरामद किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने 19 मई को आरोपियों के घर पर दविश देकर तीनों आरोपियों को उनके घरो के गिरफ्तार किया गया। अन्य की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पड़ोसी युवक की धमकियों से परेशान महिला पहुंची थाने! बोली सर.. कुत्ते, घोड़े और तमंचे से…

50 लाख की फिरौती हेतु की गई साजिश का पर्दाफाश

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि आलोक तिवारी से 50 लाख के लेन देन होने के कारण आरोपियों ने तुषार लोहनी को अपरहण किया था, जिसके लिए आलोक तिवारी ने कृपालपुर इटावा मे शादी के दौरान अंकुश व विनय से मुलाकात कर तथा एक पुराने परिचित मुन्ना कुरैशी के साथ मिलकर एक उद्देश्य से अपहरण की योजना बनाकर 6 मई को बावर्ची रेस्टोरेन्ट कालाढूंगी रोड से अपरहण कर बांदा व चित्रकूट मे अगल अलग तारीख में अलग अलग स्थानो पर रखकर 50 लाख रूपये की डिमांड की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के सभी प्राइवेट स्कूलों को भी विद्या समीक्षा केंद्र से जोड़ा जाएगा: सीएम धामी

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी

1- दयाशंकर तिवारी पुत्र स्व रामप्रताप तिवारी निवासी ग्राम महोखरं कोतवाली देहात जनपद बांदा हाल पता होटल गुरूदेव के पास सिविल लाईन्स कोतवाली नगर जनपद बांदा उम्र 61 वर्ष

2- अंकुश कुमार पुत्र आछे लाल निवासी कृपालपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा उ.प्र. उम्र- 21 वर्ष

3- विनय प्रताप पुत्र विशाल निवासी कृपालपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा उ.प्र. उम्र-24 वर्ष

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0