पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रख रही एक पत्नी के लिए रविवार का दिन कभी न भूलने वाला बन गया। उसके नशेड़ी पति ने व्रत कर रही पत्नी के साथ न केवल मारपीट की बल्कि घिनौनी हरकत करते हुए उस पर पेशाब भी कर दिया।
अपमान से आहत महिला ने घर में रखा टॉयलेट क्लीनर पीकर जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है, अब घटना का संज्ञान लेकर सीओ सिविल लाइंस ने मझोला पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार इलाके में रहने वाला आरोपी होम्योपैथिक क्लीनिक चलाता है। 4 साल पहले उसकी शादी बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र की 31 वर्षीय महिला से हुई थी। दोनों के एक बेटी और एक बेटा है। महिला को रविवारं रात करीब 8 बजे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया गया कि उसने टॉयलेट क्लीनर पी लिया था। जिला अस्पताल में उपचार के बाद होश में आने पर सोमवार सुबह महिला ने जो बताया उससे अस्पताल का स्टाफ और डॉक्टर भी भौचक रह गए।
महिला ने बताया कि शराब के लती उसके पति ने करवाचौथ के व्रत के दिन भी जमकर शराब पी। शाम करीब छह बजे उसने मासूम बेटी के सामने ही उसे व्रत को लेकर काफी अपमानित किया और उसके ऊपर पेशाब कर दिया। इसके बाद भी महिला शांत रही। कुछ देर बाद नहा-धोकर पूजा की तैयारी करने लगी। इस पर पति ने फिर उससे झगड़ा शुरू कर दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
महिला का आरोप है कि पति ने उसकी गर्दन पर पैर रखकर उसकी जान लेने की कोशिश की। इससे आजिज आकर उसने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो पति उसे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करा कर भाग गया। सूचना पाकर मायके वाले अस्पताल पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।