उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

रोडवेज का स्मैक तस्कर ड्राइवर गिरफ्तार! लाखों की स्मैक बरामद

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने 223 ग्राम स्मैक बरामद की है और रोडवेज ड्राइवर सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर हल्द्वानी शहर में स्मैक की तस्करी करते थे। पुलिस ने कुल 223 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। इस तस्करी में सबसे बड़ा तस्कर रोडवेज का ड्राइवर था, क्योंकि स्मैक शहर में लाने का कार्य वही करता था।

बेल बाबा से पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने इन तस्करों को बेल बाबा मंदिर से गिरफ्तार किया। रोडवेज ड्राइवर के साथ मिलकर तीन और तस्कर शहर में स्मैक बेचने का कार्य करते थे। पुलिस इन तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए जांच कर रही थीं और इन तस्करों को पुलिस ने बेल बाबा मंदिर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख रही है जो शहर में स्मैक तस्करी का कार्य कर रही है, जल्द ही अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होगी। नैनीताल जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए नैनीताल पुलिस लगातार कार्य कर रही है। रोडवेज ड्राइवर चरणजीत सिंह बदायूं से हल्द्वानी शहर में स्मैक लाया करता था। अब रोडवेज ड्राइवर सहित तीनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  सरकारी राशन खाकर 18 गांव के लोग हुए गंजे! मचा हड़कंप..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2