उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी
हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर से मिले एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, कानून व्यवस्था पर की विस्तृत चर्चा

हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान नैनीताल जिले की कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस दौरान एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। वहीं, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बेहतर पुलिसिंग और समन्वय के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में दोनों अधिकारियों ने अपराध नियंत्रण, पर्यटक सुरक्षा, यातायात प्रबंधन एवं त्योहारों के दौरान व्यवस्था बनाए रखने जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया। मुलाकात को सौहार्दपूर्ण एवं उपयोगी बताया गया।
What’s your Reaction?
                +1
	        	+1
	        	+1
	        	+1
	        	+1
	        	+1
	        	 
 





