उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

Ad

हल्द्वानी। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को है। पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रकिया शुरू कर दी गई है। लोकसभा चुनाव के लिए हल्द्वानी में गुरुवार को कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान शुरू किया। पहले दिन पौड़ी लोकसभा सीट के लिए रामनगर विधानसभा क्षेत्र के 91 निर्वाचन कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के 143 कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी किए गए। ये कर्मचारी 19 अप्रैल को मतदान के दिन अपने ड्यूटी वाले बूथ में ही बैलेट पेपर से मतदान करेंगे।

यह भी पढ़ें -  गांव स्तर तक योग अभियान चलाया जाए: सीएम धामी

जिला निर्वाचन अधिकारीवंदना सिंह ने क्या बताया

जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम वंदना सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने यह सुविधा दी है। इसके तहत चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट के लिए फार्म जारी किए गए हैं। गुरुवार को इन 91 कार्मिकों ने ट्रेनिंग के दौरान फार्म जमा किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नैनीताल जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे करीब 13 हजार से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों को पोस्ट बैलेट एवं ईडीसी के लिए फार्म जारी किए गए हैं। ट्रेनिंग के दौरान जो कर्मचारी नैनीताल लोकसभा सीट में आते हों वह ईडीसी के माध्यम से 19 अप्रैल को ही अपने ड्यूटी वाले मतदान केन्द्र में वोट कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कहासुनी के बाद पत्नी ने पति पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग!

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0