उत्तराखंडउत्तराखण्डपहाड़ के मुद्देबड़ी-खबर

उत्तराखंड: अग्निवीर भर्ती का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू! ऐसे करें तुरंत एप्लाई..

अल्मोड़ा- अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज 12 मार्च से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 10 अप्रैल है।

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल महेश कुमार ने बताया कि सेना की अग्निवीर भर्ती के तहत आनलाइन रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू हो गया है। नए नियम के तहत प्रवेश परीक्षा पहले होगी।

प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यार्थी ही रैली में शामिल होंगे। पहली बार शारीरिक परीक्षा में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा अभ्यर्थी अब एक साथ दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रेस वार्ता में निदेशक कुमार ने बताया कि अल्मोड़ा कार्यालय के तहत अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले आते हैं। इन जिलों के निवासी युवा आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को शुल्क 250 रुपये जमा करने हैं।

आवेदन फार्म के साथ आधार संख्या देना अनिवार्य है। इस बार से सक्षम अभ्यर्थी एक – साथ दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले ज्यादातर उम्मीदवार जनरल ड्यूटी (जीडी) के लिए आवेदन करते थे, जिससे इस पद पर प्रतिस्पर्धा भी अधिक रहती थी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad