हल्द्वानी: सरस मेले से लीजिए ये दिव्य शंख! ध्वनि सुन खींचे चले आएंगे भग…


हल्द्वानी में इन दिनों एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में सरस आजीविका मेले का आयोजन किया जा रहा है। सरस मेले में समूह की महिलाओं के द्वारा अपने हाथों से तैयार किए गए उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं, यहां स्थानीय पहाड़ी उत्पादों के साथ ही अन्य राज्यों से आई महिलाओं ने भी अपने समूह के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट के स्टॉल लगाए हैं।

सरस आजीविका मेले में कुल 250 स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के 74 और उत्तराखंड राज्य के 117 समूहों के स्टॉल के अतिरिक्त अन्य व्यावसायिक स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही देश भर के स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

यहां पश्चिम बंगाल कोलकाता से आईं नमिता विश्वास ने भी हैंडमेड प्रोडेक्ट का स्टॉल लगाया है। उन्होंने कहा कि वह हर बार सरस मेले में आती है। इस बार तीसरी बार भी वह सरस मेले में आई है। नमिता विश्वास ने बताया कि उनके समूह के द्वारा शंख और सीप से बनाए गए काफी प्रोडक्ट हैं। जिसको लोग काफी पसन्द कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शंख, सीप से बनी माता की मूर्तियां, सीप से बने आभूषण, सीप से बनी छोटी मूर्तियां, सीप से बने गुलदस्ते और पेंटिंग, दीवारों पर सजाने वाले शीशे और सीप से बने काफी प्रोडक्ट बनाए गए हैं।

नमिता ने बताया कि उनके स्टॉल पर शंखों की कई प्रकार की अच्छी वैरायटी है। उनके पास पांच सौ रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक के शंख स्टॉल पर उपलब्ध हैं। वहीं स्टॉल पर पचास रुपए से पांच हजार रुपए तक के कई तरह के सीप से बने प्रोडक्ट भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि कुमाऊं के शहर हल्द्वानी में लोग शंख और सीप से बनाए गए इस तरह के प्रोडक्ट काफी पसंद करत रहे हैं। उन्होंने बताया यहां सरस आजीविका मेले में आकर उन्हें काफी खुशी मिलती है और अच्छी आजीविका मिलती है।
