उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: आपदा में फंसे लोगों को प्रशासन ने निकाला! मॉकड्रिल…

हल्द्वानी- पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण नैनीताल जिले के तहसील हल्द्वानी अंतर्गत देवखड़ी नाला में अचानक जल स्तर बढ़ गया है। अतिवृष्टि से सूखे नाले में अत्यधिक जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की सूचना प्राप्त हुई है।

सोमवार सुबह करीब 9:15 पर सूचना के तत्काल बाद जिला आपदा नियंत्रण कक्ष नैनीताल में आईआरएस की टीम सक्रिय हो गई है, साथ ही हल्द्वानी तहसील स्तर पर भी तहसील स्तरीय आई आर एस प्रणाली को सक्रिय किया गया।

जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल वंदना द्वारा जिला आपदा परिचालक केन्द्र नैनीताल में आईआरएस के अधिकारीयों से वार्ता करते हुए तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों को संपन्न कराए जाने के लिए योजना तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

घटना के तुरंत बाद हल्द्वानी तहसील कार्यालय में स्टेर्जिंग एरिया तैयार करते हुए विभिन्न टीमों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु घटना स्थल को रवाना कर दिया गया है।

आपदा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना अनुसार क्षेत्र में राहत बचाव कार्य जारी है..

6 घायलों को नाले क्षेत्र से निकाल दिया गया है जिसमें से 4 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि 2 गंभीर घायलों को 108 वाहन से सुशीला तिवारी चिकित्सालय पंहुचाया गया।

इसके अतिरिक्त जेसीबी मशीन द्वारा मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है। घटना में जनहानि शून्य है। प्रभावितों को राहत शिविर में पंहुचाते हुए भोजन एवं पेयजल आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग बाढ़ प्रभावित अति संवेनदशील क्षेत्रों में आपदा से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा सोमवार को मॉकड्रिल की गई है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad