उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: काठगोदाम में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर! मचा हड़कंप..

हल्द्वानी- काठगोदाम क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण और निर्माण पर सख्त कार्रवाई की है। यहां नैनीताल रोड पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से बनी दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला।

मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की टीम काठगोदाम पहुंची। कार्रवाई शुरू होने से पहले स्थानीय नेताओं ने कार्रवाई का विरोध किया और प्रशासन से तीखी बहस हुई। बावजूद इसके प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पहुंचे CM धामी किया वृक्षारोपण, शहरी क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण पर दिए कार्रवाई के निर्देश..

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में केवल एक मंजिल निर्माण की अनुमति थी, लेकिन नियमों की अनदेखी कर कई लोगों ने दो से तीन मंजिला इमारतें और कॉम्प्लेक्स खड़े कर लिए है। उन्होंने कहा कि यह निर्माण पूरी तरह अवैध हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

वहीं प्रशासन की सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने विरोध भी दर्ज कराया, लेकिन अवैध निर्माण होने के चलते प्रशासन बुलडोजर की कार्रवाई की। मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: रात में प्रेमिका से मिलने जा रहे युवक को चोर समझकर लोगों ने दबोचा! फिर किया…
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad