

नई दिल्ली- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण स्थगित हुए IPL 2025 का रास्ता अब साफ हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे मैचों की शुरुआत 17 मई से फिर कराने का फैसला लिया गया है। वहीं फाइनल मुकाबला अब 3 जून को खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार की रात यह एलान किया। लीग में अभी 17 मैच शेष बाकी हैं। ये छह शहरों बंगलूरू, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में संशोधित कार्यक्रम के आधार पर खेले जाएंगे। संशोधित कार्यक्रम के तहत, पहला मुकाबला 17 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के बीच बंगलूरू में खेला जाएगा। जबकि दो रविवार को डबल हेडर मुकाबले भी होंगे।
प्लेऑफ के आयोजन स्थलों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन इनकी तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड ने कहा, सरकार, सुरक्षा एजेंसियों व हितधारकों से सलाह के बाद बचे मैचों को शुरू करने का फैसला किया गया है। क्वालिफायर-1 29 मई को, एलिमिनेटर 30 मई को, क्वालिफायर-2 एक जून को और फाइनल तीन जून को होगा। गौरतलब है कि पूर्व के कार्यक्रम के मुताबिक फाइनल 25 मई को खेला जाना था।