उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

उत्तराखंड की पांचो सीटों से भाजपा के प्रत्याशी आगे, देखिए कौन कितनी वोटों से है आगे…

18वीं लोकसभा के लिए हुआ यह चुनाव 7 चरणों में पूरा हुआ है। पहला चरण 19 अप्रैल को हुआ था और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को हुआ। उत्तराखंड में कुल 5 लोकसभा सीटें हैं। ये सीटें अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल उधम सिंह नगर, हरिद्वार और टिहरी गढ़वाल हैं। एग्जिट पोल्स में इन सभी पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का अनुमान जताया गया था। साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी।

लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर अब तक 454 सीटों पर रुझान आ गए हैं। जिसमें 260 सीटों पर एनडीए और 178 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है। इसके अलावा अगर उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड की 5 सीटों में नैनीताल लोकसभा से अजय भट्ट आगे, अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा आगे, हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत, आगे पौड़ी सीट से अनिल बलूनी आगे चल रहे हैं। टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी माला राज्य लक्ष्मी शाह भी आगे चल रही हैं।

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में पहले राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के सभी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। अनिल बलूनी पांच विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुई मतगणना के बाद करीब 3 हजार वोटो से आगे चल रहे हैं। टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी सहाबी करीब 2000 वोटो से आगे हैं। हरिद्वार से त्रिवेंद्र रावत और नैनीताल से अजय भट्ट भी शुरुआती मतगणना के आंकड़ों में बढ़त बना चुके हैं। अल्मोड़ा लोक सभा प्रत्याशी अजय टम्टा भी तीन विधानसभा क्षेत्र की गिनती के बाद ढाई हजार वोटो से आगे बताए जा रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad