हल्द्वानी: फंदे से लटका मिला युवक का शव! घर में मचा कोहराम..

हल्द्वानी- अज्ञात कारणों के चलते एक 21 साल के युवक ने फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से बरेली जिला निवासी एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
पुलिस के मुताबिक मृतक करन (21) निवासी चकधर, भगवतीपुर जिला बरेली फिलहाल परिवार के साथ हल्दूचौड़ में किराए पर रहता था। वह मजदूरी कर परिवार को भरण पोषण करता था।
बताया जा रहा है कि रविवार रात खाना खाने के बाद सब लोग सो गए। सुबह उठकर देखा तो करन का शव फंदे में लटक रहा था। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
इधर, मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल माना जा रहा है कि करन ने आत्महत्या की है।
