Uncategorized

केंद सरकार ने फिर ब्लॉक की 14 मोबाइल एप्स, जानें वजह…

देश की सुरक्षा में हानि पहुंचाने वाली मोबाइल एप को केंद्र सरकार ने अब फिर बैन कर दिया है। हाल ही में हुए सेना पर हमले को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने मोबाइल एप में हुई आतंकियों की बात होना पाया। जिसको मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। पीएम मोदी की केंद्र सरकार ने अब 14 मोबाइल मैसेंजर एप को ब्लॉक कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आतंकी इन मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल एक जगह से दूसरी जगह संदेश फैलाने के लिए करते हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान से संदेश प्राप्त करने के लिए इन मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल किया जाता रहा है। वहीं सुरक्षा और खुफिया जांच एजेंसियों की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने ये सख्त कदम उठाते हुए इन 14 एप्स को भारत सरकार ने बैन किया है। उनमें Crypviser, Enigma, Safeswiss, Wickrme, Mediafire, Briar, BChat, Nandbox, Conion, IMO, Element, Second line, Zangi, आदि शामिल हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad