Uncategorizedराजनीतिहल्द्वानी

औचक निरीक्षण करने रात में निकले केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, दिए कार्रवाई के निर्देश…

हल्द्वानी- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रविवार देर शाम चंबल पुल से लालडाँठ, चौफूला तक सड़कों में हुए गड्ढे और नहर कवरिंग के कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र में नगर निगम की लाइटें न जलने पर भी नगर निगम के अधिकारियों को शीघ्र व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

दिए जल्द ही कार्रवाई के निर्देश

बता दें कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री भट्ट ने यहाँ पूर्व में हुए सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों के घर जाकर भी उनका हाल जाना और उन्होंने सड़कों में हुए गड्ढों को देख तत्काल अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही भट्ट ने कहा कि विभागीय अधिकारियो को तत्काल बजट जारी कर दिया गया है। अब शीघ्र सड़कों में डामरीकरण के साथ-साथ नहर कवरिंग कार्य सुचारू हो जायेगा। वहीं नगर निगम की स्ट्रीट लाइटे जलाने के निदेश भी दिए । उन्होंने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से कहा कि तत्काल रोड में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि अंधेरे में लोगों को सड़कों में दुर्घटनाग्रस्त ना होना पड़े। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने आश्वस्त किया कि सोमवार शाम तक पथ प्रकाश का कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अर्टिगा कार से दो किलो चरस बरामद! तीन तस्कर गिरफ्तार..

इसके अलावा स्थानीय लोगों द्वारा पेयजल की समस्या बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री भट्ट ने तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए । साथ ही सड़क को लेकर भट्ट ने कहा कि सोमवार को ही लोक निर्माण विभाग द्वारा तीन करोड़ का बजट जारी कर सड़क पर डामरीकरण की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि भट्ट देर रात तक कार्यकर्ताओं के साथ इलाके के दौरे में थे। इस दौरान जिला महामंत्री नवीन भट्ट, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह नेगी, युवा भाजपा नेता शंकर कोरंगा, मोहित कांडपाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त! 4 दिन में कार्रवाई के आदेश..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad