एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने देहरादून में बिखेरा अपना जलवा, प्रतिभा देख हैरान हुए मंत्री, बोले वाह…
कहते हैं जिस देश की युवा पीढ़ी में दम हो उसे कोई नहीं झुका सकता। और भारत की इसी युवा पीढ़ी का जलवा देखने को किया उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में। जहां अखिल भारतीय आईपीएससी तैराकी और वाटरपोलो चैंपियनशिप में देश भर के स्कूलों से। ऐसी-ऐसी प्रतिभाएं पहुंचीं जो अपना लोहा आने वाले वक्त में इंटरनेशनल लेवल पर मनवाने को बेताब हैं।
देहरादून के पेस्टलवीड स्कूल में 21 से 24 सितंबर तक हुई अखिल भारतीय आईपीएससी तैराकी और वाटरपोलो चैंपियनशिप में देशभर के 23 स्कूलों के कुल 365 तैराकों ने हिस्सा लिया। अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 लेवल पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें खिलाड़ियों ने 50, 100 और 200 मीटर फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक और बैक स्ट्रोक जैसी प्रतियोगिताओं में अपना जलवा बिखरा। प्रतियोगिता में स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया टीम का भी चयन किया गया। जो टीम आने वाले वक्त में स्कूल गेम्स में भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेगी।
चैंपियनशिप की सबसे खास बात रही एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का परफॉर्मेंस। जिन्होंने ऐसी परफॉर्मेंस दी जिससे पूरी प्रतियोगिता में वो छाए रहे। और कई मेडल अपने नाम कर गए। एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल को तैराकी में जहां 22 स्वर्ण, 27 रजत, 22 कांस्य के साथ 434 पॉइंट मिले जबकि ओवरऑल चैंपियनशिप और अंडर-19 चैंपियनशिप में स्कूल चैंपियन रहा। एमराल्ड हाइट्स, इंदौर ने फाइनल में पेस्टलवीड स्कूल, मॉडर्न स्कूल बाराखंभा और डेली कॉलेज इंदौर को हराकर वाटरपोलो विजेता का खिताब जीता।
खिताब जीतने वाले चैंपियंस को सम्मानित करने पहुंचे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी देश की नौजवान प्रतिभा को देख हैरान रह गए। उन्होंने भविष्य के खिलाड़ियों को सम्मानित किया और बधाई दी। इस दौरान डॉक्टर प्रेम कश्यप, मेजर जनरल (रिटायर्ड जीओसी) शम्मी सभरवाल, डॉक्टर एससी बियाला, किरन कश्यप और आकाश कश्यप समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।