उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरवीडियोहल्द्वानी

पकड़ा गया मुरादाबाद का चोर परिवार! होंडा सिटी कार से आकर ऐसे करते थे हल्द्वानी में चोरी! देखिए वीडियो…

Ad

हल्द्वानी में भीड-भाड़ का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बंटी बबली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि कालूसिद्व मन्दिर के सामने वाली रोड में कपड़े के ठेले के पास चोरों द्वारा महिला का पर्स जिसमें एक जोडी सोने के झुमके, एक चांदी की पायल और सात हजार रुपये नगद चोरी कर लिया गया है। शिकायत के आधार सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आस-पास पूछताछ, सीसीटीवी खंगाले गए।

जिसके बाद पुलिस टीम ने महिला के पर्स से सामान चोरी करने वाले आरोपी पति-पत्नी को टॉडा जंगल के पास दोबारा चोरी की घटना करने आते हुए गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान एवं नगदी बरामद की गयी है।

यह भी पढ़ें -  जनता दरबार में सीएम धामी ने सुनी लोगों की समस्याएं! शीघ्र समाधान के दिए निर्देश..

ऐसे देते थे चोरी की घटना को अंजाम

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मां-बेटा और पत्नी अपनी होन्डा सिटी कार से आकर वाहन को बरेली रोड पर खड़ी कर सास-बहु कालू सिद्व मन्दिर के पास बाजार में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोरी करने के बाद ई-रिक्शा से अपने वाहन में जाकर कपड़े बदलकर फिर चोरी करने की फिराक में रहते थे। गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध मुरादाबाद में चोरी के कई अभियोग दर्ज है। जिनके बारे में पुलिस जानकारी की जा रही है।

यह देखिए वीडियो…

गिरफ्तार किए गए आरोपी…

1- वसीम उम्र- 30 वर्ष, पुत्र बजीर अहमद निवासी- मुफटीटोला इमली वाली मस्जिद मुरादाबाद
हाल- काला महल जामा मस्जिद दिल्ली
2- आसिया उम्र- 25 वर्ष, पत्नी वसीम निवासी- उपरोक्त

यह भी पढ़ें -  भीमताल झील में लाइफ जैकेट उतार बीयर पी रहे चार युवक! पुलिस ने.. देखिए वीडियो..

चोरों से पुलिस ने बरामद किया समान

एक जोड़ी कान के सोने के टॉप्स, एक सोने की पायल, 5000 रूपया नगद

चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव
2- उ0नि0 श्याम सिंह बोरा
3- हे0का0 इसरार एसओजी
3- का0 सन्तोष सिंह चौकी मंगल पड़ाव
4- का0 चन्दन सिंह एसओजी
5- का0 भूपाल सिंह
6- म0का0 राधा रानी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0