उत्तराखण्डदेशबड़ी-खबर

खतरनाक आतंकी संगठन ने दी हिंदुस्तान को चुनौती, श्रीराम मंदिर से बौखलाए ISIS

हम बाबरी बदला लेंगे, आखिर कौन सा बदला लेना चाहते हैं बाबरी? आखिर क्यों आईएसआईएस ने भारत को धमकी दी है. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपनी मैगजीन ‘वॉयस ऑफ खुरासान’ के 32वें एडिशन में हिंदुओं और भारत की सरकार को धमकी दी है. आईएसआईएस की मैगजीन ‘वॉयस ऑफ खुरासान’ में लिखा है कि हम बाबरी का बदला लेने आएंगे. गुजरात, कश्मीर, ज्ञानवापी, मुजफ्फरनगर के सताए गए, विश्वास रखो. इस तरह आईएसआईएस ने धमकाने की कोशिश की है.

राम मंदिर पर ISIS की ‘धमकी’

राम मंदिर के निर्माण होने के बाद ISIS लगातार धमकी दे रहा है कि हम बदला जरूर लेंगे, अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन किए जाने के बाद इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया से जुड़े आतंकी देश भर में बम धमाका करके बड़े पैमाने पर जान -माल की क्षति पहुंचाना चाहते हैं. उनके निशाने पर राम मंदिर, कुछ हिंदूवादी नेता तथा राजधानी का भीड़भाड़ वाला इलाका है, जहां वह सीरियल बम धमाका या फिर फिदायीन हमला करके भारी तबाही मचाना चाहते हैं.

आर्मी से खाते हैं खौफ

ISIS ने अपनी मैगजीन में साफ-साफ भारत और हिंदुओं का नाम लिखा है. हालांकि, ISIS अपने बड़बोलेपन में भूल गया है कि भारत कितना ताकतवर है. पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका तक भारत की आर्मी से खौफ खाते हैं. रात को चैन से सो नहीं पाते हैं.

ISIS की मैगजीन में क्या लिखा है?

आईएसआईएस की मैगजीन ‘वॉयस ऑफ खुरासान’ में ये भी लिखा है कि हम बाबरी का बदला लेने आएंगे. हम बदला लेने आएंगे. गुजरात, कश्मीर, ज्ञानवापी, मुजफ्फरनगर के सताए गए, विश्वास रखो. इस तरह आईएसआईएस ने धमकाने की कोशिश की है.

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad