उत्तराखंडउत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबरमठ-मंदिर

केदारनाथ: कपाट खुलने से पहले मिला खतरनाक वायरस! इतनों को करना पड़ा..

Ad

रुद्रप्रयाग- अभी उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है, लेकिन इन सबके बीच एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले घोड़े और खच्चरों में एक्वाईन इन्फ्लुएंजा वायरस मिला है। जिसके बाद सरकार अलर्ट मोड़ में आ गई है। बताया जा रहा है केदारनाथ यात्रा मार्ग पर करीब 12 घोड़े खच्चर इस वायरस की चपेट में पाए गए हैं।

जिसके बाद पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मंगलवार को सचिवालय में बैठक कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। बैठक में अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री बहुगुणा को बताया कि रुद्रप्रयाग में करीब 12 घोड़े खच्चर में एक्वाईन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हुई है, जिन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। यह बीमारी अन्य पशुओं में तेजी से फैलती है। जिसके लिए सभी घोड़े-खच्चरों के मालिकों को इन्हें अन्य जानवरों से दूर रखने की हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सड़क पार कर रहे 9 साल के बच्चे को कार ने मारी टक्कर! हालत गंभीर..

वहीं मंत्री बहुगुणा ने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले और यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों की वायरस को लेकर ठीक ढंग से स्क्रीनिंग पर फोकस करने के सख्त निर्देश दिए है। साथ ही मंत्री बहुगुणा ने सख्त वार्निंग देते हुए कहा कि लापरवाही करने वाले अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।

इसके अलावा, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सभी ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए है। मंत्री ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को राज्य के आस पास सीमावर्ती क्षेत्रों पर भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी घोड़ा बिना स्वास्थ्य परीक्षण के जाने नहीं दिया जाए। उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चत करने को कहा है।

बनाए गए दो क्वारंटीन सेंटर..

कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने बताया कि ऐहतियात के मद्देनजर रुद्रप्रयाग जिले में दो क्वारंटीन सेंटर बनाए जाएंगे। इनमें एक फाटा और दूसरा कोटमा में बनेगा। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में किसी भी रोगग्रस्त घोड़े खच्चर को ले जाने की अनुमति नहीं जाएगी। ऐसा करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चार युवकों ने घर में घुसकर सास-बहु को पीटा! अभद्रता करते हुए कि…

इस दिन से शुरू होगी चारधाम यात्रा..

चारधाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान हो चुका है। गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खोले जाएंगे। जिसके बाद चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को और केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले जाएंगे। जबकि श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाने है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0